FASTag का Annual Pass कैसे बनाएं?

Credit: Unsplash

अभी हाल ही में जारी हुई सुचना के आधार पर मात्र 3000 रूपये में  FASTag का Annual Pass बनाये लेकिन कैसे ?

Credit: Unsplash

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिससे टोल पर बिना रुके भुगतान होता है।

FASTag क्या है?

Credit: Unsplash

FASTag Annual Pass से कुछ खास रूट पर सालभर फ्री या डिस्काउंटेड टोल सुविधा मिलती है।

Annual Pass क्या होता है?

Credit: Unsplash

रोज़ाना एक ही रूट पर यात्रा करने वाले स्कूल बस, कैब, लोकल कमर्शियल गाड़ियाँ

किसे चाहिए Annual Pass?

Credit: Unsplash

पैसे की बचत फास्ट एंट्री लंबी वैलिडिटी ऑनलाइन रिन्यूअल  किया जा सकता हैं 

Annual Pass लेने के फायदे

Credit: Unsplash

NHAI की आधिकारिक वेबसाइट FASTag जारी करने वाला बैंक टोल प्लाज़ा पर भी सुविधा

किस साइट या ऐप से बनाएं?

Credit: Freepic

RC (गाड़ी की रजिस्ट्रेशन) ID प्रूफ फोटो पुराने FASTag की डिटेल (अगर हो)

डॉक्यूमेंट्स क्या लगते हैं?

Credit: Unsplash

वेबसाइट या ऐप खोलें FASTag नंबर डालें ‘Annual Pass’ विकल्प चुनें रूट और अवधि चुनें भुगतान करें

आवेदन कैसे करें?

Credit: Unsplash

खर्च रूट और गाड़ी के प्रकार पर निर्भर करता है। औसतन ₹1000–₹3000 प्रति वर्ष।

कितना खर्च आएगा?

Credit: Unsplash

FASTag Annual Pass समय और पैसे दोनों की बचत करता है। यात्रा को आसान बनाएं — आज ही अप्लाई करें!